इंदौर। समीपस्थ पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माणाधीन शिवानी डिटर्जेंट के बाहर नाली में एक युवक का शव मिला है। सहायक उपनिरीक्षक संजय चतुर्वेदी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को राहगीरों से सूचना मिली कि निर्माणधीन शिवानी कंपनी के बाहर नाले में एक युवक की लाश पड़ी है। लाश नाले में कीचड़ में है।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पहुंच कर लाश को कीचड़ से बाहर निकलवाई और पहचान के लिए ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने युवक की पहचान विकास पिता संतोष अस्तरे उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोती नगर सागौर के रूप में की। पुलिस ने मौका पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई है। युवक के हथेली की उंगलियों पर खरोच के निशान हैं। युवक की मौत किस कारण से हुई ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा। मृतक विकास की बुआ संगीता सोनगरा ने बताया कि मृतक विकास बीती रात कंपनी में मजदूरी करने का बोल कर गया था। सुबह करीब 11 बजे हमे सूचना मिली कि किसी का शव पड़ा है। जाकर देखा तो वो युवक मेरा भतीजा था। मृतक की बुआ और अन्य परिजनों के अनुसार मृतक के हाथ और पेट पर जलने के निशान हैं। जिससे ऐसा लग रहा हे कि युवक की मौत करंट लगने से हुई।
इंदौर
25 वर्षीय युवक की सडक़ किनारे लाश मिली, करंट लगने से मौत की आशंका
- 17 Jul 2024