Highlights

इंदौर

25 साल पुराने गार्डन को संवारने का काम शुरू

  • 27 Oct 2021


इंदौर। नगर निगम द्वारा 25 साल से भी ज्यादा पुराने नेहरू स्टेडियम के प्रवेश द्वार के सामने वाले रेसीडेंसी गार्डन को संवारने का काम शुरू करवाया है, जिसके तहत सौन्दर्यीकरण के साथ यहां सुबह - शाम घूमने आने वाले लोगों के लिए आकर्षक लंबा - चौड़ा वाकिंग ट्रैक भी बनाया जा रहा है।इसके अलावा लंबे समय से उजाड़ पड़े गार्डन में सौन्दर्यीकरण और सुंदरता को लेकर भी निगम द्वारा और भी कई काम एक साथ किए जा रहें है।
इधर निगम अफसरों के मुताबिक रेसीडेंसी कोठी से जुड़े व नेहरु स्टेडियम के सामने वाले बगीचे में पिछले कई दिनों पहले से उद्यान में सौन्दर्यीकरण और संवारने के तहत एक साथ कई काम किए जा रहे हैं, जिसके तहत बगीचे में चारों और लंबे - चौड़ें आकर्षक पाथवे निर्माण का काम चल रहा है। इसके साथ ही लाइटिंग लगवाने से लेकर यहां बैठक व्यवस्था में भी सुधार किया जा रहा है। ऊबड़ - खाबड़ बगीचे में चारों और नई टाईल्स व ब्लाक लगाने का काम भी किया जा रहा है। हरियाली और सुंदरता के लिए बगीचे में निगम द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइनर पेड़ - पौधें भी लगाए जा रहें है।
करीब 25 साल पहले रेसीडेंसी गार्डन का निर्माण निगम द्वारा किया गया था। जिसके बाद बीच में भी यहां बगीचे को संवारने और सौन्दर्यकरण के कुछ काम हुए थे। वहीं अब एक बार फिर लंबे समय के बाद गार्डन में नया पाथवे निर्माण के साथ बगीचा संवारने के लिए कई तरह के काम इन दिनों निगम द्वारा करवाए जा रहें है।