पंचायत चुनाव में किया था मतदान, विधानसभा में नहीं आए लोगों के नाम
बुरहानपुर। ऐमागिर्द पंचायत में कईं लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है। इसे लेकर प्रशासन को शिकायत की गई है। इसकी शिकायत एआईएमआई को की गई है। लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। लोगों को समझाईश दी गई।
इसे लेकर एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता जहीर उद्दीन शेख ने कहा ऐमागिर्द में करीब 2500 से अधिक लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है। जब उन्हीं मतदाताओं ने अभी पंचायत चुनाव में मत का उपयोग किया था।
शहरी क्षेत्र में भी कईं जगह यही शिकायत सामने आई थी। जबकि उन्होंने भी नगर निगम चुनाव में मत का प्रयोग किया था। चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की है। प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की है। कोई सूची ऐसी नहीं है जिसमें नाम न कटे हों। मोहम्मद सलीम ने कहा आजाद वार्ड में रहते हैं। वोट डालने गए तो कहा गया कि तुम्हारा नाम कट गया।
पत्नी का नाम आया मेरा नाम नहीं आया। शेख समीर ने कहा मेरा नाम भी कट गया। वहीं आजाद नगर मे भीड़ लगने पर पुलिस ने लोगों को मौके से खदेड़ा। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सीएसपी गौरव पाटिल सहित अफसर मौके पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने आसपास की कुछ दुकानें बंद कराई ताकि ज्यादा भीड़ जमा न हो।
बुरहानपुर
2500 से ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब
- 18 Nov 2023