Highlights

इंदौर

26 लाख रुपए की धोखाधड़ी

  • 11 Dec 2021

इंदौर। तुकोगंज थाना पुलिस कारोबारी पीयूष जैन की शिकायत पर मनमोहनसिंह अरोरा पर 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि उसने निवेशकों से लाखों रुपये बटोर लिए और पत्नी और बेटी के नाम संपत्ति कर पारिवारिक विवाद दर्शा दिया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) जोन-1 जयवीरसिंह भदौरिया के मुताबिक पीडि़त पीयूष जैन ने डीसीपी आशुतोष बागरी को शिकायत कर बताया कि मनमोहनसिंह पिता कुलवंतसिंह अरोरा निवासी आलोक नगर कारोबार करता है। उसने एक निर्माणाधीन प्रकोष्ठ में फ्लैट (201 और 202) बुक कर 26 लाख रुपए दिए थे। आरोपितों ने तय सीमा में फ्लैट तैयार नहीं किए और बहाने बनाने लगा। जानकारी मिली कि उसने फरार होने के उद्देश्य से प्रापर्टी पत्नी व बेटी के नाम पर कर दी। मामले की जांच कर पुलिस ने अरोरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। टीआइ कमलेश शर्मा के मुताबिक अरोरा की पत्नी और बेटी की भूमिका भी जांची जा रही है।
प्रापर्टी कारोबारियों पर धोखाधड़ी का केस
टीआइ कमलेश शर्मा के मुताबिक एक अन्य शिकायत में फरियादी करण पुत्र परमिंदरसिंह चावला निवासी खातीवाला टैंक की शिकायत पर आरोपित रवि सोमानी और पवन बाछानी निवासी राजमोहल्ला के खिलाफ 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। टीआइ के मुताबिक उमंग डेवलपर्स के पार्टनर सोमानी और बाछानी ने फ्लैट का सौदा कर 15 लाख रुपए ले लिए और फरार हो गए।
झांसा देकर 18 लाख की ठगी
तेजाजी नगर थाना पुलिस ने ठेकेदारों की शिकायत पर दो आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपितों ने होटल व बंगले में दरवाजे और रैलिंग बनाने का ठेका लिया और 18 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आवेदन पत्र की जांच कर शुक्रवार रात केस दर्ज कर लिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) जोन-1 जयवीरसिंह भदौरिया के मुताबिक आवेदक स्काई लायन क्लब तर्फे सन्नी सचदेवा और वरजिंदरसिंह छाबड़ा द्वारा पुलिस को बताया कि उन्होंने जेएसडी इंटिरियर एंड एक्सटिरिटर के संचालक आरोपित गुरनामसिंह व हैप्पी सिंह द्वारा होटल व बंगले में रैलिंग और दरवाजे बनाने के नाम पर 18 लाख रुपए लिए थे। आरोपितों ने बताया कि वह बड़े संस्थानों में ठेके लेते हैं और महंगी पालिश करते है। शिकायतकर्ताओं ने आरोपितों को चेक के माध्यम से रुपए भी दे दिए। कुछ दिनों तक काम करने का बहाना बनाया और आरोपित अचानक फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच की और दोनों पर केस दर्ज कर लिया।