Highlights

इंदौर

27 से 29 तक होगा स्मार्ट सिटी अवार्ड समारोह, निगम व्यवस्थाओं में जुटा , अफसरों को जारी किए निर्देश

  • 06 Sep 2023

इंदौर।  भारत सरकार के निदेर्शानुसार आगामी 27, 28 एवं 29 सितम्बर 2023 को इंदौर शहर में आयोजित स्मार्ट सिटी अवॉर्ड समारोह के संबंध में सीटी बस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, समस्त स्मार्ट सिटी के अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।
आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा आगामी 27, 28 एवं 29 सितम्बर 2023 को इंदौर शहर में आयोजित स्मार्ट सिटी अवॉर्ड समारोह को लेकर निगम स्तर से कि जाने वाले आवश्यक व्यवस्थाऐं, जिनमें सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, एअरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक, शहर की प्रमुख होटल व दर्शानिक स्थलो के संपर्क मार्ग सहित अन्य मार्गो पर आवश्यक पेव्हर ब्लॉक, सीटीपीटी संधारण कार्य, जलप्रदाय व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में विभागीय अधिकारियो को दिशा-निर्देश दिये गये।  इसके साथ ही आयुक्त द्वारा इंदौर शहर में आयोजित स्मार्ट सिटी अवॉर्ड में देश के विभिन्न शहरो के जनप्रतिनिधियों के साथ ही आने वाले प्रशासनिक अधिकारियो की संख्या को दृष्टिग रखते हुए, व्यापक स्तर पर पार्किंग व्यवस्था करने, ब्रांडिंग कार्य के संबंध में भी निर्देश दिये गये।