पात्र हितग्राही 22 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
इंदौर। मध्यप्रदेश शासन के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा दिए गए आदेशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत इंदौर जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिये 28 अप्रैल से 3 मई तक तीर्थ यात्राएं आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर द्वारा बताया गया है कि 28 अप्रैल को तीर्थ यात्रा हेतु प्रस्तावित ट्रेन इंदौर से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का रुट इंदौर-देवास-उज्जैन-काशी-अयोध्या-उज्जैन-देवास-इंदौर निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत यात्रा के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथी 22 अप्रैल 2022 है। आवेदन प्राप्त करने तथा आवेदकों को अन्य जरूरी जानकारी प्रदान करने के लिए एपीओ जिला पंचायत श्री विजय शर्मा (94795-55076) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। तीर्थ यात्रियों के लिये आरक्षित सीटों की संख्या 400 है।
उन्होंने बताया कि उक्त तीर्थ दर्शन यात्रा का लाभ प्राप्त करने हेतु इन्दौर जिले के वरिष्ठ नागरिक जो कि 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति (महिलायों हेतु 02 वर्ष की छूट) उक्त तीर्थ यात्रा के लिये स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय, नगर निगम झोन एवं नगर पंचायत कार्यालय में समस्त जानकारी पूर्ण कर निर्धारित दिवस तक अपने आवेदन पत्रों को जमा करा सकते है।
इंदौर
28 अप्रैल से शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
- 16 Apr 2022