इंदौर। इंदौर अब 18+ एज ग्रुप में फुली वैक्सीनेटेड हो गया है। मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में इंदौर इस उपलब्धि को पाने वाला पहला शहर है। छोटे शहरों में आगर इस मुकाम को पहले ही पा चुका है। इंदौरियों को 100% वैक्सीनेटेड करने में वैक्सीनेशन टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। खेतों-घरों में खोजकर लोगों को पकड़-पकड़कर टीके लगाए। ऐसे 40 से ज्यादा दुकानें, शोरूम और फैक्टरी सील किए गए, जहां वर्कर्स ने दोनों डोज नहीं लगवाए थे।
16 जनवरी 2021 से देश में वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई। इंदौर ने 31 अगस्त तक 228 दिन में पहले डोज (28,07,558 लोग) का टारगेट पूरा कर देश में अपना स्थान बनाया था। 121 दिन में दूसरे डोज का टारगेट भी पूरा कर लिया। दोनों डोज का सफर 349 दिनों में पूरा हुआ। 1 सितंबर से दूसरा डोज लगाना शुरू किया गया था। 31 अगस्त को जिन लोगों को पहला डोज लगा था, उनका टर्न 84 दिन बाद 23 नवंबर को था।
इंदौर
28 लाख को लगे दोनों डोज
- 31 Dec 2021