Highlights

खेल

293 पर आउट होने के बाद सहवाग ने कहा था कि उन्हें द्रविड़ की नहीं सुननी चाहिए थी: मुरलीधरन

  • 21 Aug 2021

मुथैया मुरलीधरन ने खुलासा किया है कि 2009 में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट में 293-रन पर आउट होने पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा था, "मुझे राहुल द्रविड़ की बात कभी नहीं सुननी चाहिए थी।" बकौल मुरलीधरन, जब सहवाग 280-रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब द्रविड़ ने उन्हें जल्दबाज़ी ना करने और अगले दिन 300-रन बनाने को कहा था।