टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती 3 बच्चों को एक्सपायरी डेट की स्लाइन चढ़ाने का मामला सामने आया है। इससे तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जब एक बच्चे को होश नहीं आया तो परिजनों ने स्लाइन देखी तो वह एक्सपायरी डेट की निकली। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। सूचना के अनुसार जिला अस्पताल में मोगना गांव निवासी 6 वर्षीय सुधीर झां, सागौनी निवासी 1.3 वर्ष का एलएस यादव और कुर्राई निवासी 4 वर्षीय रूद्र यादव को चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती किया गया था। सुधीर झा को डेंगू था, एलएस और रूद्ध को गुप्तांग से ब्लड आ रहा था। तीनों को इलाज के लिए भर्ती कराया था। सोमवार रात में बच्चों को ड्यूटी स्टाफ ने स्लाइन लगाई। मंगलवार सुबह सुधीर को होश नहीं आया। परिजन घबरा गए। इस दौरान एलएस और रूद्र की भी तबीयत बिगडऩे लगी। परिवार वालों ने स्लाइन देखी। आयकोलाइट-पी की स्लाइन नवंबर 2020 की एक्सपायरी निकली।
राज्य
3 बच्चों को चढ़ाई एक्सपायरी डेट की स्लाइन
- 18 Aug 2021