Highlights

इंदौर

3 आर सिद्धांत को दिया जा रहा है बढ़ावा

  • 06 Apr 2022

अपने अनुभवों को साझा करते हुये सचिव श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जिले में स्वच्छता का कीर्तिमान स्थापित करने हेतु अनके प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं। शहर के सभी वार्डों में शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर संग्रह के साथ, कचरे को पूरी तरह से स्रोत पर अलग किया जाता है और अत्याधुनिक अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्रो पर आईसीटी सक्षम कचरा ट्रकों द्वारा पहुंचाया जाता है। प्लास्टिक सहित सूखे कचरे को विभिन्न श्रेणियों में अलग किया जाता है और उपयोगी उत्पादों में पुनर्नवीनीकरण/अपचयन किया जाता है। शहर में कचरे को खाद बनाया जा रहा है और जल्द ही यहां स्थापित होने वाले विश्वस्तरीय बायोमिथेनेशन संयंत्रों में इसे संसाधित किया जाएगा। बार्तन बैंक, थैला बैंक, नेकी की दीवार आदि जैसी पहल ने यहां के नागरिकों के बीच 3आर- रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल के सिद्धांतों को बढ़ावा दिया है। शहर में नदी-नाला टेपिंग कार्य द्वारा कान्ह और सरस्वती नदियों को पुनर्जीवित किया गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर ने स्वछता के क्षेत्र में एक बहुत ऊँचा स्तर निर्धारित कर दिया है और अन्य सभी शहरी स्थानीय निकायों के लिए इंदौर लाइटहाउस बन गया है।