भोपाल
राजधानी भोपाल में 3 आरक्षकों ने एक एडिशनल एसपी की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि आरक्षकों ने एडिशनल एसपी की पिटाई के साथ साथ उनकी पत्नी को भी धक्का देकर गिरा दिया। ये घटना उस समय घटी जब सड़क पर रखे बेरिकेड्स को हटाने के एडिशनल एसपी गाड़ी से उतरे थे। एएसपी बेरिकेड्स को सरका ही रहे थे कि इसी बीच सामने से तेज रफ्तार कार से आ रहे आरक्षकों की बलेनो कार ने एएसपी से हल्की से टकरा गई। टक्कर के बाद एएसपी ने कार सवारों को सलीके से गाड़ी चलाने की हिदायत दी, जिसके बाद 3 आरक्षकों बिफर गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय आरक्षक नशे में धुत थे और उन्होंने एएसपी और उनकी पत्नी से धक्का मुक्की और मारपीट की। घटना के दौरान एएसपी समेत तीनों आरक्षक सादे कपड़ों में थे।
भोपाल
3 आरक्षकों ने की एएसपी की पिटाई, पत्नी को दिया धक्का, पुलिस ने मामला किया दर्ज
- 15 Jun 2021