इंदौर। इंदौर में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक बार फिर चिंताएं बढ़ा दी है। बारिश के कारण जहां मौसमी बीमारियों ने दस्तक दी है। वहीं अब इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जनवरी से अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने घरों का सर्वे किया। जिसमें 644 घरों में लार्वा मिला। बारिश के दिनों में दूसरे मौसमी बीमारियां हो रही हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल के मुताबिक इंदौर में अभी तक बीते 3 माह में डेंगू के 19 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लार्वा नष्ट करने, कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के साथ पानी जमा न होने देने सहित दूसरे सलाह भी नागरिकों को दे रही है।
जानकारों की माने तो बारिश के बाद कई जगह जलभराव की स्थिति हो जाती है। जिसके बाद यह लार्वा पनपते हैं, लेकिन यदि तेज बारिश हुई तो यह सभी लार्वा पानी के साथ बह जाते हैं और नष्ट हो जाते हैं। लेकिन इंदौर में हो रही रुक-रुक के बारिश के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है।
चार दिनों में ही डेंगू के 8 मरीज मिले हैं। शिव सिटी, विजय नगर सहित कुछ कालोनियों में डेंगू के इन मरीजों के मिलने के बाद निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लावार्नाशक दवाइयों का छिडकाव किया और नागरिकों से भी अनुरोध किया कि अपने घर में पानी जमा न होने दें और उसमें क्रूड ऑइल से लेकर दवाइयों का छिडकाव करें। मच्छरदानी का भी इस्तेमाल करें। फिलहाल 14 टीमें रहवासी और व्यावसायिक क्षेत्रों में लार्वा नष्ट कर रही हैं और घरों का भी सर्वे किया जाता है। जनवरी से लेकर अब तक 644 घरों में इस सर्वे के दौरान लार्वा मिला, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग नोटिस भी जारी करता है। वहीं मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। डेंगू के साथ-साथ मलेरिया के भी रोगी बढ़ जाते हैं।
इंदौर
3 महीने में डेंगू के 19 मरीज मिले, 644 घरों में मिला लार्वा, रुक-रुक कर हो रही बारिश से जलजमाव बड़ा कारण
- 11 Aug 2021