Highlights

इंदौर

3 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश

  • 26 Mar 2024

बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था आरोपी; पड़ोसियों ने बचाया
इंदौर। होली पर 3 साल की बच्ची को घर के बाहर से उठाकर ले जाने की कोशिश की गई। आरोपी बाइक पर बैठाकर बच्ची को ले जा रहा था। पड़ोस के लोगों ने देखा तो बच्ची को बचा लिया। आरोपी को भी पकड़ा है। जानकारी के बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
मामला तिलक नगर थाना क्षेत्र का है। फरियादी विजय सारवान उम्र 40 साल निवासी आईडीए मल्टी स्कीम 140 की 3 साल की बच्ची सोमवार को होली पर घर के बाहर खेल रही थी। तभी एक बाइक सवार युवक आया और उसे बाइक पर बैठाकर ले जाने लगा। पड़ोसियों ने बच्ची को ले जाते हुए युवक को देखा तो उसे पकड़ा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की। उसने अपना नाम दीपक दुबे उम्र 32 साल निवासी बिचौली मर्दाना बताया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस आरोपी दीपक को पकड़ कर थाने पर ले गई। यहां पिता विजय की शिकायत पर आरोपी दीपक के खिलाफ धारा 363 के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया गया है।