Highlights

इंदौर

30 अक्टूबर को जारी हो सकता है नीट का परिणाम

  • 25 Oct 2021

दिपावली के पहले परीक्षा के विशेषज्ञ और विद्यार्थी परिणाम जारी होने की उम्मीद कर रहे हैं
इंदौर। मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी के परिणाम 30 अक्टूबर को जारी हो सकते हैं। यह कयास शहर के परीक्षा के विशेषज्ञ और विद्याथी लगा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिका जारी होने के एक से दो सप्ताह में परिणाम जारी हो जाते हैं। नीट यूजी के परिणाम जारी करने को लेकर एनटीए से फिलहाल कोई तारीख घोषित नहीं की गई है लेकिन दिपावली के पहले परिणाम जारी हो सकते हैं।
पिछले वर्ष नीट का कटआफ स्कोर जनरल कैटेगरी के लिए 720-147 था जो कि 50वें पर्सेंटाइल के बराबर था। वहीं एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट कटआफ स्कोर 146-113 की सीमा में था जो 40वें पर्सेंटाइल के बराबर था। परीक्षा के विशेषज्ञ विजित जैन का कहना है कि इस वर्ष भी पिछले साल की तरह ही कटआफ रह सकता है। एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा के लिए नीट यूजी के लिए आवेदन करने के लिए आनलाइन विंडो फिर से खोल दी है। प्रतिभागी 26 अक्टूबर रात 11.50 बजे तक पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि परिणाम का इंतजार कर रहे विद्यार्थी बार-बार एनटीए की वेबसाइट खोल रहे हैं। इससे समय खराब हो रहा है। एनटीए परिणाम जारी होने के बाद ईमेल के माध्यम से खुद जानकारी दे देता है इसलिए विद्यार्थियों को परिणाम को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।