Highlights

इंदौर

30 को इंदौर आएंगे अमित शाह, विजयवर्गीय आज लेंगे बैठक

  • 27 Jul 2023

इंदौर। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह 30 जुलाई को इंदौर आएंगे। जुलाई में मप्र में शाह की तीसरी यात्रा होगी। इस सिलसिले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज दोपहर में भाजपा कार्यालय में बैठक लेंगे। अमित शाह बुधवार को चुनाव संबंधी बैठक में हिस्सा लेने बुधवार को भोपाल पहुंचे थे। चुनावी तैयारियों के बीच भाजपा प्रदेश में चार जगहों से विजय संकल्प यात्रा निकालने जा रही है। मुख्य यात्रा सितंबर महीने में उज्जैन से निकाली जाएगी। अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। उज्जैन के अलावा ग्वालियर, चित्रकूट और जबलपुर से भी ये यात्राएं निकाली जाएंगी। इन यात्राओं में से किसी भी एक स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि शाह चुनाव के साथ विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों पर भी बैठकें ले सकते हैं।