Highlights

खेल

30-वर्षीय बॉक्सर की यूएस में गोली मारकर हत्या

  • 30 Dec 2021

30-वर्षीय प्रोफेशनल बॉक्सर डैनी केली जूनियर की मैरीलैंड (यूएस) में उनकी गर्लफ्रेंड और 3 बच्चों के सामने एसयूवी के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस संदिग्ध को पहचानने में जुटी है और वह संभावित रोड रेज की भी जांच कर रही है। मामले में गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर $25,000 तक के इनाम की पेशकश हुई है।