अभी तक कम्पनी 44 हजार स्ट्रीट लाइट हटाकर एलईडी लगा चुकी है
इंदौर । नगर निगम स्ट्रीट लाइट बदलकर एलईडी लाइट लगाने का काम करवा रहा है। शहर में लगी 85 हजार स्ट्रीट लाइट में से ठेकेदार एजेंसी अभी 44 हजार के आसपास ही एलईडी में बदल पाई है। लाइट बदलने के काम की कछुआ चाल पर महापौर और विद्युत विभाग के प्रभारी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। साथ ही ठेकेदार एजेंसी को 30 अप्रैल तक संपूर्ण स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदलने का टारगेट दिया गया। इसके हिसाब से काम न होने पर निगम से बाहर करने की चेतावनी दी गई। बावजूद इसके काम में गति नहीं आई है। ऐसे में अब ठेकेदार एजेंसी निगम से बाहर होती नजर आ रही है, क्योंकि 9 दिन में 41 हजार स्ट्रीट लाइट एलइडी में बदलने से रही।
एलईडी लाइट से शहर को रोशन करने में निगम और विद्युत विभाग लगा है। बिजली बचाने के लिए निगम ने यह काम शुरू किया, लेकिन इसको पूरा करने में विद्युत विभाग के अफसरों को पसीने छूट रहे हैं। काम को शुरू हुए तकरीबन 8 महीने हो गए हैं। पिछले महीने 16 मार्च को महापौर पुष्यमित्र भागर्व और विद्युत विभाग के प्रभारी जीतू यादव ने शहर में स्ट्रीट लाइट की जगह लगाई जा रही एलईडी लाइट के कार्य की समीक्षा की थी। इस दौरान ठेकेदार एजेंसी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ( ईईएसएल) के कलस्टर हेड अजय राय और गौरव दुसाने के समक्ष लाइट बदलने के काम में ढिलाई पर गहरी नाराजगी महापौर भार्गव ने जताई थी। साथ ही 30 अप्रैल तक संपूर्ण स्ट्रीट लाइट को एलईडी में तब्दील करने का टारगेट दिया था। तय समय तक लाइट न बदलने पर ठेकेदार एजेंसी ईईएसएल को निगम से बाहर करने की चेतावनी दी गई थी। इसका ज्यादा असर ठेकेदार एजेंसी पर नहीं हुआ, क्योंकि चेतावनी के बाद पिछले सवा महीने में 21 हजार स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदला गया है। चेतावनी के पहले आंकड़ा 23 हजार का था। अब 9 दिन में 41 हजार स्ट्रीट लाइट को एलईडी में तब्दील करना है वरना ठेकेदार एजेंसी निगम से बाहर हो जाएगी। तय समय में काम पूरा न होने पर ईईएसएल को टर्मिनेट करने के आदेश महापौर भार्गव ने विद्युत विभाग के अफसरों को दे रखे हैं।
शहर के प्रमुख मार्गों, सड़क और वार्डों की कॉलोनी मोहल्लों में एलईडी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है। विद्युत विभाग शहर में लगी 4, 24, 2,24, 28 व 40 वॉट की लाइट, 250 वॉट के सोडियम व 400 वॉट मेटल हेलाईड को बदल रहा है।
इंदौर
30 अप्रैल तक पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदलने का दिया टारगेट
- 25 Apr 2023