Highlights

उत्तर-प्रदेश

30 फीट की ऊंचाई पर घूम रहा था झूला, तभी टूट गई ट्रॉली, जमीन पर गिरे 5 लोग

  • 14 Jan 2025

इटावा. यूपी के इटावा जिले में लगी प्रदर्शनी में देर शाम बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, प्रदर्शनी में झूलों का एक समूह लगाया गया है. उसी में करीब 30 फीट की ऊंचाई तक जाने वाला एक झूला घूम रहा था, तभी उसकी एक ट्रॉली टूटने पर उसमें बैठे पांच लोग नीचे आ गिरे. हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पांचों घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया. 
बताया जा रहा है कि झूले में तय संख्या से अधिक लोगों को बैठाया गया था, जिस कारण ये घटना हो गई. सूचना पर इटावा प्रदर्शनी के जनरल सेक्रेटरी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और पुलिस के अधिकारी अस्पताल में घायलों का हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे. साथ ही घायलों से घटना के बारे में जानकारी भी हासिल की. 
घायल किशोरी राधा ने बताया कि मैं और मेरे दो भाई झूला झूल रहे थे. उसमें चार लोग बैठे हुए थे. एक व्यक्ति को अतिरिक्त जबरदस्ती बैठा दिया था. उसी समय झूला झूलते में ही ऊपर आधी ऊंचाई से ट्रॉली टूटी और हम लोग नीचे गिर गए. 
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम विक्रम राघव ने बताया कि शाम साढ़े आठ बजे की घटना है. एक झूले की ट्रॉली में पांच लोग बैठे हुए थे, उसके टूटने के कारण ये घायल हो गए हैं. चार लोगों का उपचार चल रहा है. पांचवें व्यक्ति को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है. सभी की स्थिति सामान्य है. झूला टूटने के कारणों को पता करने के बाद, जांच करने के उपरांत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.   
साभार आज तक