आगरा. यूपी के आगरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति को 30 रूपये की लिपस्टिक लाना महंगा पड़ गया. लिपस्टिक से विवाद इतना बढ़ गया कि पति और पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गई. पत्नी को 30 रूपये की लिपस्टिक इतनी महंगी लगी कि वह अपने मायके चली गई. पत्नी चाहती है कि पति उसके लिए 10 रूपये तक की ही लिपस्टिक लाए.
लेकिन जब पति महंगी लिपस्टिक लेकर आया तो पत्नी नाराज हो गई. इतना ही नहीं उसने पति की पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है. परामर्श केंद्र में दोनों को समझाने-बुझाने का काम किया गया है.
बता दें कि थाना एत्मादपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी मथुरा जिले के महावन की रहने वाले युवक से हुई थी. दोनों का विवाह 2022 में हुआ था. युवक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. पत्नी ने पति से लिपस्टिक लाने की डिमांड की थी. पति लिपस्टिक लेकर घर आया तो बवंडर हो गया. पत्नी ने लिपस्टिक को जमीन पर फेंक कर झगड़ा शुरू कर दिया.
पत्नी ने कहा कि वह (पति) इतनी महंगी लिपस्टिक क्यों लेकर आया है. परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी ने आरोप लगाया कि पति अधिक पैसे खर्च करता है. भविष्य के लिए कुछ भी सेविंग नहीं करता है. पत्नी ने आगे कहा कि वह 30 रूपये से भी सस्ती लिपस्टिक ला सकता था. लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी.
साभार आज तक
आगरा
30 रुपये वाली लिपस्टिक ले आया पति, पत्नी रूठकर चली गई मायके
- 04 Mar 2024