इंदौर। वर्ष 2014 में महू पुलिस द्वारा 853 पेटी अवैध शराब को शुक्रवार दोपहर पुलिस द्वारा रोलर चला कर नष्ट किया गया। जब तक शराब की कीमत ?30 लाख 38हजार बताई जा रही है । जिसे 7 वर्षों तक माल खाने में ही रह गया था। जिला कलेक्टर इंदौर को एक पत्र लिखकर जब तक शराब को नष्ट करने का आवेदन दिया गया था जिस पर महू पुलिस द्वारा आबकारी विभाग के समक्ष ट्रेंचिंग ग्राउंड में ले जाकर पूरी शराब को नष्ट किया गया।
पुलिस के अनुसार 24 जून 2014 को पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध तरीके से शराब इंदौर के बाहर ले जाने के लिए किसी सुनसान स्थान पर खड़ा है मुखबिर की सूचना पर ट्रक को जब्त कर। थाने लाया गया, जहां पर ट्रक के नंबर फर्जी मिले और ट्रक केवल अवैध तरीके से इलाके में खड़ा किया गया था। ट्रक में किसी भी व्यक्ति की मौजूदगी नहीं होने के कारण वर्ष 2014 से यह प्रकरण 7 वर्षों तक चलता रहा जिसके बाद जिला दंडनीय अधिकारी मनीष सिंह के आदेश पर शुक्रवार दोपहर 500 पेटी एडवर्स बीयर , 30 पेटी एरिस्ट्रोकेट प्रीमियम व्हीस्की, 30 पेटी डीएसपी ब्लेक व्हीस्की,25 पेटी ग्रीन लेबल व्हीस्की , 20 पेटी रॉयल स्टेज व्हीस्की , 248 पेटी बैग पाईपर व्हीस्की ल 853 पेटी शराब कुल किमती 30 लाख 38 हजार 400 रुपए की शराब को महू स्थित पासीपुरा के ट्रीचिंग ग्राउंड रोड - रोलर चलवाकर नष्ट किया गया
इंदौर
30 लाख की अवैध शराब पर चलाया रोड रोलर
- 14 Aug 2021