Highlights

इंदौर

30 से ज्यादा गुमटी हटाई, कई पक्के निर्माण जेसीबी की मदद से तोड़े

  • 09 Mar 2024

इंदौर । इंदौर नगर निगम के द्वारा सांवेर रोड पर बड़ी कार्रवाई की गई है । इस कार्रवाई के तहत इस सडक़ से 30 से ज्यादा गुमटी हटाई गई है । कई पक्के निर्माण जेसीबी की मदद से तोड़े गए हैं । निगम के झोन क्रमांक 17 के अंतर्गत उज्जैन रोड दीपमाला ढाबा चौराहे के विकास कार्य में बाधक निर्माण हटाए गए है । इंदौर विकास योजना - 2021 में इस क्षेत्र में 75.00 मी. चौड़ाई में सडक का प्रावधान है ।
सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर एफ में स्थित जय गोपाला तौल कांटा, गोरानी इंडस्ट्रीज, सिंघानिया इंडस्ट्री व सेक्टर ई दीपमाला ढाबा शिवानी फूड्स,सांवरिया दूध डेयरी, रीसाइक्लिंग वेस्ट फैक्टरी के द्वारा बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया गया था । इस निर्माण को नगर निगम की टीम के द्वारा जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। निगम की ओर से इन सभी उद्योग के संचालकों को पहले से ही इस बात की सूचना दे दी गई थी कि आपके द्वारा अवैध निर्माण किया गया है। इन सभी से कहा गया था कि आप खुद ही अपने अवैध निर्माण को हटा लो। इसके बावजूद जब उद्योगपतियों के द्वारा अपने अवैध निर्माण हटाने में रुचि नहीं ली गई तो निगम ने जेसीबी भी की मदद से यह निर्माण तोड़ दिए। निगम की टीम जब कार्रवाई करने के लिए पहुंची तब उद्योगों के द्वारा अपने निर्माण हटाने के लिए समय मांगा गया। निगम की टीम के द्वारा समय देने से इनकार करते हुए तत्काल कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इसके साथ ही सावर रोड के औद्योगिक क्षेत्र के ग्रीन बेल्ट व इंडस्ट्रियल सेक्टर रोड में अवैध रूप से लगाई गई लगभग 30 गुमटिया हटाने की कार्यवाही की गई। इन सभी गुमटी को हटाकर निगम के द्वारा जप्त कर लिया गया। ध्यान रहे कि पिछले दिनों ही नगर निगम के द्वारा इस क्षेत्र के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। यह मंजूरी क्षेत्र के विधायक रमेश मेंदोला की पहल पर दी गई थी। अब निगम के द्वारा  यह कार्रवाई किए जाने के साथ ही मंजूर किए गए विकास के प्रस्ताव के अनुसार कार्य किए जाने का रास्ता साफ हो गया है।