इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित भगवान शिव के रुद्राभिषेक के आयोजन में आज 3000 श्रद्धालुओं ने शिरकत की । इन सभी ने एक साथ रुद्राभिषेक किया । इस आयोजन में भाग लेने के लिए महिलाएं पीली साड़ी पहनकर पहुंची । विधायक शुक्ला के द्वारा पवित्र सावन मास में अपने विधानसभा क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर 21 दिवसीय शिव आराधना उत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस उत्सव के तहत आज एरोड्रम रोड पर स्थित नरसिंह वाटिका में वार्ड क्रमांक 5 के रहने वाले नागरिकों के द्वारा रुद्राभिषेक किया गया । विद्वान ब्राह्मणों की देखरेख में 3000 से ज्यादा भक्तों के द्वारा एक साथ भगवान शिव के 12 ज्योतिलिंर्गों का रुद्राभिषेक किया गया । इस आयोजन में भाग लेने के लिए महिलाएं पीली साड़ी पहनकर पहुंची थी । विधायक संजय शुक्ला स्वयं इन श्रद्धालु नागरिकों की अगवानी कर रहे थे । विधायक की टीम के द्वारा आयोजन की सभी व्यवस्थाओं की कमान संभाली गई थी । इस आयोजन स्थल पर हर दिन अलग-अलग वार्ड के अलग-अलग श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं ।
इंदौर
3000 श्रद्धालुओं ने एक साथ किया 12 ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक
- 20 Jul 2023