Highlights

इंदौर

31 अगस्त को 22 शहरों में होगी सीईटी की परीक्षा, 21 अगस्त से डॉउनलोड हो सकते हैं सीईटी के एडमिट कार्ड

  • 21 Aug 2021

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के 16 विभागों में संचालित 41 कोर्स में प्रवेश के लिए 31 अगस्त को सीईटी की परीक्षा होगी। इसे लेकर जहां विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारियों में लगा है वहीं 21 अगस्त से विद्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक 17 अगस्त को विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड जारी होना था जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा डीएवीवी की वेबसाइट सर्च की लेकिन एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए। बाद में विद्यार्थियों को पता चला कि कुछ दिनों बाद एडमिट कार्ड जारी होंगे।
कुलपति डॉ. रेणु जैन ने बताया कि जहां तक संभव है कि 21 अगस्त से विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड डॉउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है जिसके चलते सेंटर की संख्या बढ़ाई गई है। सभी सेंटरों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। सीईटी की परीक्षा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, खंडवा, सतना, झाबुआ, रतलाम, खरगोन, मंदसौर, छिंदवाडा, धार, सागर, दिल्ली, प्रयागराज, कोटा, अहमदाबाद, नागपुर, कोलकाता, बिलासपुर और रायपुर में होगी। इसमें 15, 700 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे।