Highlights

इंदौर

312 ग्राम पंचायतों में अन्त्योदय समितियों का गठन, प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गठन की घोषणा की

  • 17 Aug 2021

इंदौर। इंदौर जिले के सभी 312 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय अंत्योदय समितियों का गठन किया गया है। यह समिति 11 सदस्यीय रहेगी। इन समितियों के गठन की घोषणा आज यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने की। इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया भी मौजूद थे।
 बताया गया कि यह समिति मध्यप्रदेश दीनदयाल अन्त्योदय कार्यक्रम का क्रियान्वयन नियम-2021 के तहत गठित की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस नियम के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय कार्यक्रम समिति के गठन का प्रावधान है। इस समिति में एक शासकीय सेवक सचिव रहेंगे। समिति की बैठक एक माह में सामान्यत: एक बार होगी। बैठक में सूत्रवार निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्ध प्राप्त उपलब्धियों की समीक्षा की जायेगी। समिति द्वारा कार्यक्रमों में लक्ष्य एवं प्राप्त उपलब्धियों की गुणात्मक एवं संख्यात्मक समीक्षा भी की जायेगी। यह समिति निर्धारित कार्यक्रमों में जनसहभागिता को बढ़ाने के उपायों को भी क्रियान्वित करने का कार्य करेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत समिति में अनुसूचित जाति, जनजाति तथा महिलाओं के लिये न्यूनतम एक-एक पद आरक्षित रखा गया है। बताया गया कि इन समितियों की बैठक भी आयोजित की जा रही है।