Highlights

इंदौर

32 स्थानों पर एक साथ एक लाख 21 हजार सामायिक का हुआ स्वाध्याय

  • 09 Aug 2021

श्वेताम्बर जैन समाज के विभिन्न संगठन हुए शामिल। एक सामायिक 48 मिनट में पूरी होती है।
इंदौर। मप्र स्वाध्याय संघ एवं महावीर जैन स्वाध्याय शाला के तत्वावधान में रविवार सुबह एक लाख 21 हजार सामायिक का स्वाध्याय (पाठ) किया गया। एरोड्रम रोड स्थित आनंद समवशरण, महावीर बाग पर उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि महाराज के सानिध्य में सैकड़ों समाजजनों ने पाठ में भाग लिया। आचार्य आनंद ऋषि के 121वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के 32 धर्मस्थलों पर सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक यह आयोजन हुआ। आयोजन में दिगंबर-श्वेतांबर, मंदिर मार्गी, तेरापंथी एवं स्थानकवासी भी भागीदार बने।
संयोजक राजेश भंडारी, अंशुल मंडलिक एवं गर्वित बोडाना ने बताया कि आनंद जन्म महोत्सव के तहत हुए इस आयोजन में जानकी नगर, ग्रीन पार्क, महालक्ष्मी नगर, पोरवाल भवन, तेरापंथी भवन, एमआईजी, रतलाम कोठी, महावीर नगर, उषा नगर, द्वारकापुरी, जैन साधना भवन स्कीम 71, विंध्याचल नगर, अनुराग नगर, क्लर्क कालोनी में समाजजनों ने सामूहिक भागीदारी की।
आयोजन में नवकार परिवार, नवरत्न परिवार, अभा श्वेतांबर जैन युवक महासंघ, जीतो, स्थानकवासी जैन युवा संघ, श्राविका संघ, जैन कांफ्रेंस एवं आनंद तीर्थ परिवार सहित अनेक प्रमुख संस्थाओ ने भाग लिया। इसके साथ ही देश-विदेश में यह आयोजन आनलाईन-आफलाईन आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रकाश भटेवरा, राजेश जैन, अशोक मंडलिक, गजेंद्र तांतेड़, जिनेश्वर जैन, प्रवीण बम एवं गजेंद्र बोडाना मौजूद थे।
एक साधक ने किए दो पाठ
प्रकाश भटेवरा ने बताया कि एक सामायिक 48 मिनट में पूरी होती है। इस दौरान प्रत्येक साधक दो सामायिक का पाठ किया। इसके बाद उपाध्याय प्रवर के प्रवचन हुए। सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शामिल होने की अपील की गई थी। शहर के 15 प्रमुख संगठन आयोजन में शामिल हुए।