टोक्यो। जमैका की इलेने थॉम्पसन-हेरा (10.61 सेकंड) ने हमवतन शैली एन फ्रेजर (10.74 सेकंड) को पछाड़कर लगातार दूसरी बार महिलाओं की 100 मीटर दौड़ का खिताब जीता लिया। इस दौरान थॉम्पसन ने फ्रांस की ग्रिफिथ जॉयनेर (10.62 सेकंड) का 33 साल पुराना (1988 सियोल) ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन उनका विश्व रिकॉर्ड (10.49 सेकंड) नहीं तोड़ पाईं। 29 वर्षीय थॉम्पसन दुनिया की दूसरी सबसे तेज महिला बनीं। कांस्य भी जमैका की शेरिका जैकसन (10.76 सेकंड) के खाते में गया। बीजिंग ओलंपिक (2008) के बाद पहली बार जमैका के खिलाड़ियों ने किसी स्पर्धा के पदकों का सूपड़ा साफ किया है।
खेल
33 साल का रिकॉर्ड तोड़ 100 मीटर में फर्राटा क्वीन थॉम्पसन ने जीता खिताब

- 02 Aug 2021