-एसटीएफ ने दबोचे चार तस्कर
इंदौर। एसटीएफ की टीम ने चार ऐसे तस्करों को दबोचा है, जिन्होंने तीन दोमुंहे सांपों का 35 लाख रुपए अवैध रूप से सौदा किया था।
एसटीएफ इंदौर के एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि आरक्षक विराट यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवास के चार संदिग्ध व्यक्ति 3 दो मुहें सांप को 35 लाख में बेचने की फिराक में ग्राम सुल्लाखेडी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित मंदिर पर आने वाले हैं। इस पर इकाई के निरीक्षक गोपाल सूर्यवंशी, सूरज नागवंशी, एएसआई अमित दीक्षित, प्र.आर. झनकलाल, आरक्षक विराट यादव, विवेक द्विवेदी एवं आशीष मिश्रा की टीम बनाकर कार्रवाई में लगाई थी। टीम ने घेराबंदी कर सुल्लाखेडी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित मंदिर आए चार लोगों को हिरासत में ले लिया। इनमें से एक के हाथ में काले रंग का शोल्डर बैग था, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें दो मुंह के तीन सांप पाए गए। इनके बारे में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं देपाए। बरामद सांपों में एक 3.200 किलोग्राम वजनी तथा शेष दो लगभग 2 किलो के आसपास है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों रुपए होकर देश जानकार इसे लाखों रुपए में खरीद लेते हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उज्जैन के किसी व्यक्ति से 35 लाख रुपए में इन दोमुंहे सांपों का सौदा किया था।
संदिग्धों का यह कृत्य अपराधिक प्रकृति का होने से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। गिरफ्तार युवकों के नाम अजहर अहमद पिता अनवर अहमद फारूखी (24), नि. लालपुरा, वार्ड नं. 21 शाजापुर, प्रवीण कुमार पिता अमरसिंह व्यास (35) नि. नौमाता मंदिर भेरूगढ़ देवास हाल मु. गंगानगर देवास, दिलीप पिता मुंशीलाल नागर (30) नि. सोनकच्छ एवं अर्जुन पिता मांगीलाल गदारिया नि. मिश्रीलाल नगर, देवास हाल मुकाम एलआईजी जवाहर नगर देवास है। चारों आरोपियों एवं उनके कब्जे से जप्त किए गये तीनों दो मुहें सांप को वन विभाग के सुपुर्द किया जाकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कराई गई है।