बेंगलुरु. यौन शोषण और सेक्स स्कैंडल के आरोपों में घिरे जेडीएस से निष्कासित हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना भारत लौट आया है. 35 दिन बाद जर्मनी से लौटे रेवन्ना को बेंगलुरु में एयरपोर्ट पर लैंड करने के कुछ ही मिनट बाद एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया. वह 27 अप्रैल को देश छोड़कर भाग गया था. खास बात यह कि एयरपोर्ट पर जिस टीम ने रेवन्ना को गिरफ्तार किया उसमें सभी महिला सदस्य शामिल थीं.
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए महिला पुलिस की एक टीम ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया. एसआईटी की इस टीम में सभी महिला सदस्य शामिल थीं. गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिस रेवन्ना को सीआईडी कार्यालय लेकर आई.
प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए सभी महिला अधिकारियों को भेजना एक संदेश था. प्रतीकात्मक संदेश कि 'प्रज्वल ने सांसद के रूप में अपनी सीट और सत्ता का दुरुपयोग महिलाओं के साथ किया तो महिलाओं को कानूनी कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार करने का अधिकार है'.
साथ ही पीड़ितों को भी प्रतीकात्मक संदेश दिया गया कि महिला अधिकारी किसी से डरती नहीं हैं. एयरपोर्ट पर इस टीम का नेतृत्व महिला आईपीएस अधिकारी ने किया. प्रज्वल के साथ जीप में पांच महिला अधिकारी भी मौजूद थीं.
साभार आज तक
देश / विदेश
35 दिन बाद जर्मनी से लौटे प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार
- 31 May 2024