Highlights

इंदौर

35 लाख के मामल कमा गबन, ड्राइवर पर केस दर्ज

  • 07 Oct 2024

इंदौर। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ  लाखों रुपए के माल के गबन का मामला दर्ज किया है। फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को बताया कि माल सतना और नरसिंहपुर के लिए रवाना किया था जो नहीं पहुंचा।
बाणगंगा थाने में अंकित सेकसरिया निवासी विजयनगर शांति निकेतन की शिकायत पर ड्राइवर गणेश प्रसाद के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है। अंकित ने पुलिस को बताया कि उनकी सांवेर रोड एफ सेक्टर में क्वालिटी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स नाम से फैक्ट्री है।  उनकी फैक्ट्री से सप्ताह भर पहले ड्राइवर गणेश प्रसाद एक ट्रक लेकर आया था और सतना और नरसिंहपुर का माल लोड करके ले गया था। माल की कीमत लगभग 35 लाख रुपए है। जिसकी अलग-अलग बिल्टी बनाई गई थी। सतना वाला माल 2 तारीख को जबकि नरसिंहपुर वाला माल 4 तारीख को पहुंचना था। बावजूद उसके आज  तक माल नहीं पहुंचा। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।