Highlights

रांची

35 लाख लूटने वाले 6 अपराधी 20 लाख रुपये के साथ रांची पुलिस ने किए गिरफ्तार

  • 30 Sep 2023

रांची। डेली मार्केट थाना क्षेत्र में 35 लाख रुपए लूट मामले का पुलिस टीम ने खुलासा किया है। डेली मार्केट थाना पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले संगठित आपराधिक गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके पास से लूटे गए रुपयों में से 20.10 लाख रुपए, एक कार, 15 मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, छह मोबाइल फोन, दो वॉकी-टॉकी और चार बैंक वाउचर बरामद किए हैं।
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों में हरमू रोड के गाड़ीखाना का श्याम सुंदर जालान, धीरज जालान, न्यू किशोरगंज के रोड नंबर चार का हर्ष गुप्ता उर्फ निशु गुप्ता, गुमला के डीएसपी रोड का सचित साहू उर्फ डीके, हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र के सिरका जीएम ऑफिस शिव मंदिर कॉलोनी का अरुण कुमार भुईयां और टाटीसिलवे के सिलवे मानकीढापा का सुनील कुमार महतो शामिल हैं। रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को डेली मार्केट थाना परिसर में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धीरज जालान के खिलाफ कोतवाली, डोरंडा, गोंदा, सुखदेवनगर, लालपुर, चुटिया समेत रांची एवं दूसरे जिले के विभिन्न थाना में 24 मामले दर्ज हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान