Highlights

इंदौर

36 आवासीय प्लाट पर बन गई कमर्शियल बिल्डिंग, निगमायुक्त ने थमाया नोटिस

  • 08 Feb 2022

इंदौर। महालक्ष्मी नगर, चिकित्सक नगर और स्कीम 94 ई पर बनी कमर्शियल बिल्डिंग मालिकों को लेकर निगम ने सख्ती दिखाना शुरू कर दी है। इन तीन इलाकों की 36 बिल्डिंग को नोटिस देकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने जवाब मांगा है। इन्हें लेकर रहवासियों ने विधायक महेंद्र हार्डिया से शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि रहवासी इलाके में बिल्डिंग का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है।
इन रहवासी इलाकों में जिन 36 बिल्डिंग को नोटिस दिया गया है उनमें से अधिकांश किराए पर ली गई हैं। इनमें होटलें संचालित की जा रही हैं। निगम ने इन भवन मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। कमिश्नर प्रतिभा पाल के पास महालक्ष्मी नगर, चिकित्सक नगर और स्कीम नंबर 94 ई पर बनी करीब 36 होटल ओर बिल्डिंग को लेकर शिकायत पहुंची है। जहां आवासीय गतिविधि संचालित की जा रही है। यहां रेसीडेंशियल जगह पर कमर्शियल प्रॉप्रर्टी बना दी गई। इसके कारण रहवासियों की परेशानी बढ़ गई है।
सर्विस रोड पर नहीं बचती जगह
यहां के रहवासियों ने पिछले दिनों विधायक महेन्द्र हार्डिया से शिकायत की थी। जिसमें मामला कमिश्नर तक पहुंचा था। प्रतिभा पाल ने जब इन प्रॉप्रर्टी की फाइल बुलवाई तो सभी प्लॉट कमर्शियल थे। जिसे लेकर उन्होंने बिल्डिंग अधिकारियों को नोटिस जारी करने की बात कही थी। यहां एमओएस की जगह पर पार्किंग की जगह नहीं छोड़ी गई साथ ही लोगों के घरों के बाहर पार्किंग की जाती है। अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने कुछ दिन पहले यहां 5 होटलों पर कारवाई की थी। यहां अवैध गतिविधि को लेकर जानकारी मिली थी। वहीं होटल को लेकर दस्तावेज भी पूरे नहीं थे। फिलहाल अब इन प्रॉप्रर्टी को लेकर फैसला निगम कमिश्नर लेगी।