इंदौर। ट्रैफिक डीसीपी महेश चंद जैन द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन चौराहों पर आरएलवीडी के कैमरे नहीं लगे है, उन चौराहों पर क्यूआरटी टीम यातायात प्रबंधन का कार्य करे, व रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करे।
इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान मनीष डावर के साथ टीम के साथ बड़ा गणपति चौराहे पर यातायात प्रबंधन के साथ नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही कर 36 चालान व 1 मॉडिफाइड साइलेंसर का चालान बनाकर कुल 19500/- रुपये का समन शुल्क मौके पर वसूल किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त हरिसिंह रघुवंशी अयूब खान एवं क्यूआरटी टीम द्वारा रेड लाइट जंप कर यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 17 वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही कर शमन शुल्क वसूला। एक सिटी वैन के चालक को रेड लाइट जंप करने पर रोका गया, जिसके 63 बार पूर्व मे रेड लाइट ज प करने के ई-नोटिस लंबित पाए जाने से सिटी वेन को जप्त कर थाने मे खड़ा किया गया , एक मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा नियमो का उल्लंघन करने पर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा पकड़ कर वाहन जप्त कर थाना परिसर खड़ा किया गया।
नो पार्किंग की कार्रवाई भी जारी
सहायक पुलिस आयुक्त संतोष कुमार उपाध्याय द्वारा हाइकोर्ट से लेंटर्न चौराहे तक व जंजीर वाला से घंटाघर चौराहा व 56 दुकान तक सूबेदार सुरेंद्रसिंह,एएसआई परमात्मा सिंह व देवेन्द्र के साथ क्रेन 103 के की मदद से रोड़ पर अव्यवस्थित खड़े 10 चार पहिया वाहन के ऊपर नो- पार्किंग की कार्यवाही कर, समन शुल्क 5000 रु जमा कराया गया। माइक से अलाउंस कर वाहन चालकों को निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा करने की समझाइस दी गई । क्यूआरटी टीम द्वारा जीपीओ चौराहा, व्हाइट चर्च चौराहा और पलासिया चौराहा पर नियमो का उल्लंघन करने वाले 21 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 10,500 रुपए समन शुल्क मौके पर ही भरवाया गया।
इंदौर
36 वाहनों के बनाए चालान
- 24 Jan 2022