Highlights

इंदौर

36 महिला चालकों का प्रशिक्षण पूरा, 6 को मिले ई-रिक्शा खरीदने के लिए चेक

  • 16 Aug 2021

इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा नंदा नगर में स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान में दी जा रही जरूरतमंद महिलाओं की ट्रेनिंग रविवार को पूरी हो गई है। इस बैच में 36 महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई है। 6 महिलाओं को 25-25 हजार रुपये के चेक दिए गए है। ताकि वे महिलाएं ई रिक्शा खरीद सकें। एआरटीओ अर्चना मिश्रा के अनुसार बीते महीने इन महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू हुआ था। जिसमें हमने इन्हें गाड़ी चलाने से लेकर इसके रखरखाव, हाइवे और शहर की सड़कों पर गाड़ी चलाने में अंतर, सावधानी जैसे विषयों पर ट्रेनिंग दी है। अब इनका प्रशिक्षण पूरा हो गया है। रविवार को इन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। कुछ महिलाओं ने इ रिक्शा चलाने की इच्छा जाहिर की थी। इसके लिए उनकी मदद की गई है। मिश्रा के अनुसार जिन महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उनसे चर्चा की जा रही है।
जबकि कुछ महिलाएं चालक की जाब करना चाहती हैं, उनके लिए भी हम प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले की 2 बैच में प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को विभाग ने शहर के कई आटोमोबाइल डीलर के यहां नौकरी दिलवा दी थी। ये महिलाएं अभी भी यहां सफलता पूर्वक नौकरी कर रही हैं। परिवहन विभाग के पास अभी भी 300 से अधिक उन महिलाओं के आवेदन रखे हैं। जो इस तरह का प्रशिक्षण लेना चाहती हैं। संभवत अगले महीने से अगली बैच भी शुरू की जा सकती है। अभी तक 2 बैच में 90 से अधिक महिलाए प्रशिक्षण ले चुकी हैं। इनमें से अधिकांश ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार की मदद कर रही हैं।