मार्वल की आगामी सीरीज़ 'मून नाइट' में अभिनय करने वाले फ्रांसीसी ऐक्टर गैसपार उलियल (37) का स्की दुर्घटना के बाद बुधवार को निधन हो गया। उन्हें शनैल के परफ्यूम ऐड्स व फैशन डिज़ाइनर ईव सन लॉरों की बायोपिक करने के लिए जाना जाता है। फ्रांसीसी वित्त मंत्री ब्रुनो ले मेअर ने कहा, "फ्रेंच सिनेमा ने प्रतिभावान ऐक्टर को खो दिया।"
मनोरंजन
37 वर्षीय फ्रांसीसी ऐक्टर गैसपार का हुआ निधन
- 20 Jan 2022