नई दिल्ली. जम्मू एव कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को जमकर बवाल हो रहा है. विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो रही है. यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हो रहा है.
कहा जा रहा है कि बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. बैनर दिखाए जाने का विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने विरोध किया. इसके बाद सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया है.
साभार आज तक
दिल्ली
370 पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, विधायकों में हुई भिड़ंत

- 07 Nov 2024