Highlights

सीहोर

38 संस्थानों के लायसेंस सस्पेंड, करोबार नहीं करने और समय पर लाइसेंस रिन्यू नहीं कराने पर कृषि उपज मंडी समित ने लिया एक्शन

  • 24 Dec 2021

सीहोर। कृषि उपज मंडी समिति ने व्यापार नहीं करने और तय समय में लाइसेंस रिन्यू नहीं कराने वाले 38 फर्मों के लाइसेंस गुरुवार को निलंबित कर दिए। इन फर्मों के संचालक किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर 15 दिन के भीतर पत्र जमा कर सकते हैं।
जिन फर्मों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें मेसर्स प्रेम जी भगवान जी, ओलाम एग्रो इंडिया प्रा.लि., राजस्थान गम लिमिटेड, राजेशकुमार मोहनलाल, खेमचंद्र बलमुकंद, सरोज ट्रेडिंग कंपनी, वीजन सीड्स, इशाक रमजान, रमजान ट्रेडिंग कंपनी, सीहोर ट्रेडिंग कंपनी, सेवाराम चेतराम, मंशाराम पन्नालाल, लूइस डिफूज, भावना ट्रेडर्स, शिव ट्रेडिंग कंपनी, गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी, किसान एकता समृद्धि, शंकरलाल गुप्ता एंड संस, शंकरलाल गुप्ता एंड कंपनी, जीतमल ट्रेडर्स, परमार ट्रेडर्स, महाकाल इंटरप्राइजेस एवं सोनी सोया फूड शामिल है।
इसी प्रकार मेसर्स नीरजकुमार मांगीलाल गुड़ व्यापारी, मां भवानी ट्रेडर्स गुड़ व्यापारी, प्रदीपकुमार राहुलकुमार गुड़ व्यापारी, प्रथा ट्रेडर्स फल-सब्जी व्यापारी, मो. उवेस मो. जुबेर फल-सब्जी व्यापारी, मयूर ट्रेडर्स फल-सब्जी व्यापारी, रोहनराज एंड कंपनी फल-सब्जी व्यापारी, तिरूपति ट्रेडर्स फल-सब्जी व्यापारी, कान्हा ट्रेडर्स फल-सब्जी व्यापारी, कनक ट्रेडर्स फल-सब्जी व्यापारी, अलफेष टेड्रिंग कंपनी फल-सब्जी व्यापारी, मयुर ट्रेडर्स फल-सब्जी व्यापारी, रिंकेश रूबल ट्रेडिंग कंपनी फल-सब्जी व्यापारी, रामस्वरूप सुंदरलाल राठौर फल-सब्जी व्यापारी एवं सतीषकुमार विनोदकुमार फल-सब्जी व्यापारी के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।