सागर। सहारा कंपनी की क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों द्वारा पिछले तीन सालों से निवेशकों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे परेशान निवेशक कंपनी के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। निवेशकों ने बताया कि कंपनी में 3800 लोगों के करीब 23 करोड़ 87 लाख रुपए फंसे हुए हैं। जिनका भुगतान नहीं हो रहा। गोपालगंज ब्रांच में ही करीब पांच माह पहले 800 निवेशकों का करीब 5 करोड़ रुपए का भुगतान लंबित था। शहर में कंपनी के पांच स्थानों पर दफ्तर हैं। इनमें भी इतना ही पैसा फंसा हुआ है। निवेशक पैसा वापस दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर से भी शिकायत कर चुके हैं। कलेक्टर कंपनी की संपत्ति जब्त कर निवेशकों की जानकारी व मामले की जांच करा रहे हैं। निवेशकों ने बताया कि कंपनी के कार्यालयों में पैसा जमा तो हो रहा है, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा। अधिकारी फंड उपलब्ध न होने की बात कह कर भुगतान करने से इंकार कर देते हैं। एजेंट जब निवेशक के भुगतान के लिए कहते हैं, तो उनसे कहा जाता है कि नई पॉलिसी करके लाओ। उससे जो पैसा जमा होगा। उसमें से भुगतान करा देंगे। इंसाफ की आवाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभय दुबे ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी शहर से 9 कंपनियां भाग चुकी हैं और अब सहारा में भी निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।
सागर
3800 निवेशकों के 23 करोड़ रुपए फंसे
- 12 Aug 2021