चिकित्सकीय गलती के कारण 39 साल तक कोमा में रहने के बाद फ्रांस के पूर्व डिफेंडर जीन-पियरे ऐडम्स का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। 1982 में घुटने के नियमित ऑपरेशन से पहले ऐडम्स को एनेस्थीसिया की खुराक दी गई थी जिससे उनका ब्रेन डैमेज हो गया था। उनके पूर्व क्लब पीएसजी ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
खेल
39 साल तक कोमा में रहने के बाद फ्रांस के पूर्व फुटबॉलर जीन-पियरे ऐडम्स का निधन

- 07 Sep 2021