Highlights

उत्तर-प्रदेश

4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने पहले दिन छोड़ी 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड की परीक्षा

  • 25 Mar 2022

प्रयागराज.   यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित की जा रही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. बता दें कि कोरोनाकाल में पहली बार यूपी बोर्ड ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है. नकल रोकने और परीक्षाओं को सफल तरीके से आयोजित करने के लिए बोर्ड ने कड़े इंतजाम किए हैं. 
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल व इंटर के 2 लाख 61 हजार 120 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. द्वितीय पाली में एक लाख 57 हजार 387 परीक्षार्थियों ने एग्जाम छोड़ दिए. हाईस्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 4 लाख 18 हजार 507 परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं छोड़ीं.
मालूम हो कि प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई है. जबकि द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की हुई परीक्षा हुई. पहले दिन यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में और इंटर में कुल 23 नकलची पकड़े गए. हाईस्कूल में 16 बालक चार बालिकाएं व इंटरमीडिएट में दो बालक एक बालिकाएं नकल करते पकड़े गए.
चार जिलों में चार के खिलाफ मुकदमे दर्ज
बोर्ड परीक्षा में दूसरे की जगह नौ परीक्षार्थी परीक्षा देते पकड़े गए हैं. ऐसे में चार जिलों में कुल चार मुकदमे दर्ज किए गए. गाजीपुर के दो, फतेहपुर के दो, गोंडा के एक और प्रयागराज के चार परीक्षार्थियों खिलाफ प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई है. सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह जानकारी दी है. 
साभार आज तक