इंदौर। 4 साल का बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। बच्चा राखी पर अपने मामा के घर आया और लापता हो गया था, जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला।
तुकोगंज पुलिस ने बताया कि बच्चा राजस्थान का रहने वाला है। राखी पर अपनी मां के साथ अपने मामा के घर इंदौर आया था। यहां वह रास्ता भटक गया था। पुलिस को बच्चा रोता हुआ मिला तो काफी मशक्कत से उसके मामा का घर तलाशा और घर तक पहुंचाया। दरअसल तुकोगंज थाने की टीम कल इलाके में गश्त कर रही थी । उसी दौरान चंद्रलोक होटल वाली गली, काजी की चाल में 4 साल का एक बच्चा रोते हुए जवानों को मिला। बच्चे से बातचीत की गई तो उसने मां का नाम कविता और पिता का नाम दिनेश बताया, जबकि वह इंदौर में उसके घर का पता नहीं बता पा रहा था । पुलिस की अलग-अलग टीमें थाना सर्कल में बच्चे को उसके घरवालों तक पहुंचाने के लिए दौड़ी।
सोशल मीडिया पर फोटो किया वायरल
जवानों ने सोशल मीडिया पर भी बच्चे का फोटो वायरल किया । थोड़ी ही देर में बच्चे के घर वालों का पता लग गया। दरअसल बच्चा मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। उसके मामा लाला का बगीचा में रहते हैं। वह अपनी मां के साथ राखी का त्यौहार मनाने मामा के घर आया था जवानों ने उसके परिवार वालों को उसे सौंपा है।
इंदौर
4 साल के बच्चे को परिजनों से मिलाया, राखी पर मामा के घर आया था और लापता हो गया था
- 24 Aug 2021