मंदसौर। मंदसौर के गांधी सागर में पिता ने अपनी चार साल की बेटी को चंबल नदी में फेंक दिया। सोमवार को पत्नी से विवाद के बाद वह छोटी बेटी को साथ लेकर गया था। मंगलवार सुबह जब वह घर लौटा तो पत्नी को बेटी नहीं दिखाई दी। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया। फिलहाल गोताखोरों की टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई है।
पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद
मामला भानपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां कोटड़ी टैंक के रहने वाले रघुनंदन मीणा का अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था। पत्नी उसे छोड़कर जाने की धमकी देती थी। सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसे बाद आरोपी रघुनंदन सबसे छोटी बेटी चेतना (4) को अपने साथ लेकर चला गया था। एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि आरोपी रघुनंदन मीणा ने पूछताछ में अपनी चार साल की बेटी को चंबल नदी में फेंकने की बात कबूल की है।
मंदसौर
4 साल की बेटी को चंबल नदी में फेंका, बच्ची की तलाश में जुटे गोताखोर
- 24 Jan 2024