छात्रा के बैंक खाते की जगह अपना खाता नंबर अपडेट कर स्कॉलरशिप हड़प ली थी
इंदौर। स्कॉलरशिप फार्म में छात्रा के बैंक खाते की जगह अपना बैंक खाता नंबर अपडेट कर मेडिकल स्टूडेंट की राज्य शासन से प्राप्त होने वाली 4 लाख 90 हजार रुपए की स्कॉलरशिप हजम करने वाले जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त कार्यालय,क्राइम को एक महिला फरियादी की स्कॉलरशिप की राशि 4 लाख 90 हजार रुपए को ऑनलाइन प्राप्त कर धोखाधडी करने संबंधित शिकायत की गई थी। जांच क्राइम ब्रांच टीम से कराई गई । पता चला कि फरियादिया जो इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट होकर मध्य प्रदेश शासन से प्राप्त होने वाली मेडिकल स्कॉलरशिप राशि को गलत तरीके से टेलीपरफारमेंस में जॉब करने वाले एवं आईटी का तकनीकी ज्ञान रखने वाले शातिर आरोपी आकाश मिश्रा,मूल निवासी रीवा वर्तमान इंदौर द्वारा फरियादिया के स्कॉलरशिप ऑनलाइन फार्म में धोखाधड़ी कर स्कॉलरशिप की 4 लाख 90 हजार रुपए राशि स्वयं के बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली गई थी। आरोपी को गिरफ् तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
4.90 लाख रुपए ठगने वाला जालसाज गिरफ्त में
- 14 Apr 2023