Highlights

गुरदासपुर

भीषण हादसा : एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

  • 02 Jul 2021

गुरदासपुर (पंजाब). गुरदासपुर से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित गांव खोखर के नजदीक गुरुवार देर शाम आल्टो कार एवं टिप्पर में हुई टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक चार साल का बच्चा शामिल है। मृतकों की पहचान ब्रिकम मसीह (35) पुत्र सादिक मसीह निवासी कलानौर, पड़ोसी मास्टर गुरनाम सिंह (45), गुरनाम सिंह की पत्नी संदीप (43), गुरनाम सिंह की बहन रिंपी (26) और रिंपी की बच्ची कैली (4) के रूप में हुई है।  जानकारी के अनुसार कलानौर निवासी मास्टर गुरनाम सिंह की चार साल की दोहती कैली की दवा गुरदासपुर के एक डॉक्टर से चल रही थी। मास्टर गुरनाम सिंह के कहने पर उनके पड़ोसी दोस्त ब्रिकम मसीह अपनी आल्टो कार में मास्टर के परिवार के चार सदस्यों को लेकर गुरदासपुर डॉक्टर के पास दवा लेने आया था।