शाजापुर में आधे घंटे जमकर गिरा पानी; भोपाल-इंदौर में धूप निकली
भोपाल ,(एजेंसी)। मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा। भोपाल के कुछ इलाकों में सुबह बूंदाबांदी के बाद तेज धूप निकली है। वहीं, शाजापुर में आधे घंटे जमकर पानी गिरा।
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 4 जिले- अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक, मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। इस वजह से अगले 4 से 5 दिन प्रदेश में कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश हो सकती है।
हल्की बारिश का दौर रहा
रविवार को भोपाल, छतरपुर जिले के खजुराहो, उमरिया, बालाघाट जिले के मलाजखंड, बैतूल, धार, गुना, पचमढ़ी, रतलाम और उज्जैन में हल्की बारिश जारी रही। राजगढ़ जिले के सारंगपुर और नर्मदापुरम के इटारसी में भी पानी गिरा। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन उत्तर भारत से गुजर रही है। लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। ओडिशा के पास डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है। अगले 24 से 48 घंटे में यह और स्ट्रॉन्ग होगा।
शाजापुर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश
शाजापुर शहर में एक हफ्ते के बाद जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ। सुबह 11 बजे यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई। आधे घंटे में ही बारिश से सड़कें पानी से तरबतर हो गईं।
सामान्य बारिश में 1 इंच से भी कम पानी की जरूरत
प्रदेश में अब तक औसत 36.4 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन की 98% है। एमपी में सामान्य बारिश का आंकड़ा 37.3 इंच है यानी कोटा पूरा होने में अब 1 इंच से भी कम पानी की जरूरत है।
1111111111111111
भोपाल
4 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
- 10 Sep 2024