Highlights

उज्जैन

4 बच्चों के पिता ने अविवाहिता प्रेमिका के साथ खाया जहर

  • 08 Jun 2023

प्रेमी युवक की गई जान,महिला की हालत गंभीर
उज्जैन। नीलगंगा थाना अंतर्गत संजय नगर में रहने वाली महिला ने अपने प्रेमी जीतू के साथ आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया था। दोनों को एक दोस्त ने अस्पताल पहुंचायॉं,जहा प्रेमी की मौत हो गई।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि मंगलवार शाम को शांति नगर के समीप संजय नगर में रहने वाली महिला ने अपने प्रेमी जीतू के साथ आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया था। जीतू का दोस्त हरिसिंह वहां पहुंचा तो उसने देखा कि जीतू महिला के घर के बाहर उल्टियां कर रहा था और महिला अंदर बेसुध पड़ी थी। इस पर तत्काल वह दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां जीतू की मौत हो गई,जबकि महिला की हालत गंभीर होने पर उसका उपचार शुरू किया। सूचना मिलने के बाद नीलगंगा थाना पुलिस अस्पताल पहुँची और जॉंच प्रारंभ की। पुलिस ने बताया कि नलवा में रहने वाले जीतू पिता रमेशचंद्र सूर्यवंशी का संजय नगर निवासी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जीतू ड्राइवरी करता है और उसके चार बच्चे हैं। जबकि उसकी प्रेमिका अविवाहित है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने एक साथ जान देने के लिए जहर खाया था,लेकिन कुछ देर में जीतू की मौत हो गई जबकि उसकी प्रेमिका का उपचार चल रहा है।