होशंगाबा। मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल संभाग समेत 12 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही, इन जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है। होशंगाबाद, जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन जिले में गरज-चमक के साथ रिमझिम बारिश होती रहेगी। भिंड जिले के मौ कस्बे में झिलमिल नदी पर बना रपटा टूट गया है। इस पर 5-5 फीट पानी आने से कस्बे का संबंध जिला मुख्यालय से टूट गया।
मप्र के ज्यादातर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। होशंगाबाद, सागर, छिंदवाड़ा, रतलाम में बुधवार रात से जारी रिमझिम बारिश गुरुवार को भी जारी है। बरगी और तवा डैम में जलस्तर बढऩे की रफ्तार धीमी हो गई है। बरगी का जलस्तर 417 मीटर पार कर गया, लेकिन बांध के गेट खोलने को लेकर फिलहाल सूचना नहीं है। नर्मदा के ऊपरी क्षेत्र व नरसिंहपुर, होशंगाबाद में दो दिन से बारिश कम होने से नर्मदा का जलस्तर 2.6 फीट कम हो गया।
यहां भारी बारिश की चेतावनी
रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिले, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच और मंदसौर जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी व बिजली गिरने की आशंका जताई है।
होशंगाबाद
4 संभागों में बारिश की चेतावनी
- 31 Jul 2021