Highlights

इंदौर

40 लाख की ठगी एडवाइजरी कंपनी के 7 लोग गिरफ्तार

  • 16 Oct 2023

इंदौर। करीब एक दर्जन से ज्यादा आर्मी अफसरों से ठगी करने वाली एक फर्जी एडवाइजरी कंपनी के संचालक सहित 7 लोगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के लोग कॉल सेंटर में काम करते हैं, उन्होंने वाइस चेंजर एप से महिलाओं की आवाज में बात कर अफसरों को झांसे में लिया। फिर फर्जी डीमेट अकाउंट का स्क्रीन शॉट भेजकर 2 से 3 गुना मुनाफा देने का बोलकर 40 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाइल, एक लैपटॉप मिला है।
संचालक कमलेश वर्मा बजाज कैपिटल, स्मार्ट कैपिटल व एसएमसी ट्रेडिंग कंपनियां संचालित कर निवेश के नाम पर लोगों को ठग रहा था। इसके खिलाफ जम्मू में पदस्थ राजगढ़ के आर्मी अधिकारी कैलाशचंद ने शिकायत की थी। कमलेश ने अधिकारी को बजाज कैपिटल में निवेश करने पर 3 गुना रिटर्न देने का बोलकर 5 लाख ठग लिए थे। यही नहीं इंदौर के शिव अग्रवाल ने बताया कि आरोपी गोविंद अग्रवाल उनकी दुकान पर आता था। उसने मेरे खाते का इस्तेमाल कर ठगी का पैसा उसमें डलवाया। ठगी का रुपया खाते में डलवाने पर गोविंद को 1त्न कमीशन मिलता था।
क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम कमलेश वर्मा निवासी अवंतीपुर, ऋतिक सोलंकी कृष्णा कॉलोनी, नीतेश मालवीय ग्राम मीडिया, धीरज जगदुआ आरएनटी मार्ग, लोकेश कटारिया पटेल नगर अंकपत रोड, ओमप्रकाश चौधरी ग्राम मीडिया और गोविंद परिहार निवासी नाना खेड़ी उज्जैन हैं।