इंदौर। सब्जी व्यापारी को चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुए तीन बदमाशों ने उससे 40 हजार रुपए लूट लिए और भाग निकले। वारदात सत्यसांई स्कूल के पास महिन्द्रा शोरूम के सामने मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई।
लसूडिया पुलिस ने बताया कि तलावली चांदा का सब्जी व्यापारी चंदन अल सुबह सब्जी खरीदने मंडी जा रहा था। इसी बीच महिन्द्रा शोरूम के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और चाकू अड़ाकर बैग छीन लिया। बदमाश चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे। उनके जाने के बाद चंदन ने डायल 100 को फोन लगाकर सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके लसूडिय़ा और पीसीआर वैन पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन पता नहीं पाया। अनुमान है कि बदमाशों व्यापारी का पीछा कर सूनसान स्थान पर उसे रोककर वारदात की है, हो सकता है वे परिचित भी हों। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
इंदौर
सब्जी व्यापारी से 40 हजार लूट, आरोपी फरार
- 16 Jun 2021