इंदौर। क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए 40 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है। मामले में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है। आरोपियों से सख्त पूछताछ की जा रही है, जिसमें नशे के अन्य सौदागरों का भी पता चलने की उम्मीद है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छोटा बांगड़दा रोड पर रेडीसन ढाबा के पहले कार्रवाई करते हुए ेएक महिला और उसके पुरुष साथी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में अपना संदिग्धों ने अपने नाम सपना देवकर निवासी पिलिया खाल और दीपक भारती निवासी पंचशील नगर एरोड्रम बताया। तलाशी में आरोपियों के कब्जे से 266 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई। दोनों के खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में 8/21 एनडीपीएस एक्ट. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इसी प्रकार दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच टीम ने गांधीनगर पुलिस के साथ मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहन पिता सुरेश वर्मा नि. शिवकंठ नगर, बाणगंगा और दीपेश यादव नि. सुभाष नगर, परदेशीपुरा को पकड़ा। नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 28.20 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त हुई। इस मामलेमें गांधीनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर कार्रवाकी की जा रही है।
इंदौर
40 लाख की ब्राउन शुगर जब्त, महिला सहित चार आरोपी पकड़ाए
- 10 Aug 2023