इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ऑनलाईन ठगी की दो वारदातों में समय पर शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 40 हजार रुपए वापस करवा दिए।
डीसीपी (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं एडी. डीसीपी गुरूप्रसाद पाराशर के अनुसार आला अधिकारियों के निर्देश पर ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है। ऑनलाइन ठगी के रोकथान के लिए सायबर हेल्पलाइन चलायी जा रही है, जिसमे प्रतिदिन फोन के माध्यम से आवेदको द्वारा अपनी फ्रॉड संबंधी शिकायत दर्ज कराई जाती है। इसी तारतम्य में आवेदिका निवेदिता गुप्ता एवं अरशद खान ने सायबर हेल्पलाईन पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
फ्राड इनवेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा निवेदिता गुप्ता एवं अरशद से जानकारी लेकर जांच की जिसमें, ज्ञात हुआ कि आवेदिका को बदमाश ने परिचित बताया। बदमाश ने निवेदिता को बताया कि उसे किसी से रुपए लेना है, वह आपके खाते में डलवा रहा हूं, अत: आप इस खाता बुक एप पर रिक्वेस्ट भेज दें। निवेदिता ने जैसे ही रिक्वेस्ट भेजी, उसके खाते से 10 हजार रुपए निकल गए। क्राइम ब्रांच की टीम ने आवेदिका के ट्रांजेक्शन से संबंधित खाताबुक एप कंपनी से संपर्क कर उक्त ट्रांजेक्शन को रुकवा दिया और आवेदिका की राशि उनके स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस करवा दी।
दूसरे मामले में आवेदक अरशद से उसकी बैंक क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर उसके खाते से फ्लिकार्ट से शॉपिंग कर ठगी की गई थी, जिसमे क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर फ्लिपकार्ट कंपनी से संपर्क कर ट्रांजेक्शन को रुकवाया और आवेदक के 29,990/- रुपए उसके खाते में सकुशल वापस कराए गए।
नहीं दें गोपनीय जानकारी
अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन, मेसेज व सोशल मिडिया के माध्यम से सपंर्क कर बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड, वालेट एवं यूपीआई पिन व पॉलिसी की जानकारी मांगी जाती है तो, उन्हें अपनी यह गोपनीय निजी जानकारी ना दें। साथ ही किसी भी अंजान एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर एक्सेस पासवर्ड शेयर न करे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है। इस तरह की वारदात की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर या क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 70491 24445 पर सूचित करें।
इंदौर
40 हजार रुपए की ठगी, क्राइम ब्रांच ने रुपए वापस करवाए
- 05 Jan 2022